गम खा जाना मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए
Answers
Answer:
धैर्य रखना....
मोहन अपने मित्र सोहन की चार बाते सुनकर नी गम खा गया क्योंकि वह उससे झगडा नही करना चाहता था...
hope it helps ....
mark as brainliest
गम खा जाना मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए
मुहावरा : गम खा जाना
अर्थ : धैर्य रखना, गलत बात पर संयम दिखाना
वाक्य प्रयोग-1 : लोकेश की कड़वी बातें सुनकर भी रूपाली ने गम खा लिया।
वाक्य प्रयोग-2 : क्रोध आने पर हमेशा गम को खा लेना चाहिये।
व्याख्या :
मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।