Environmental Sciences, asked by tsaifi, 11 months ago

गमोसिस क्या होता है ​

Answers

Answered by Axial
2

नीबू वर्गीय पौधों में गमोसिस रोग अकसर हो जाता है. गमोसिस पौधों में कई तरह की वजहों से हो सकता है, जिन में तत्त्वों की कमी, फफूंदी, शाकाणुओं व विषाणुओं का प्रकोप मुख्य हैं. फाइटोफ्थोरा नाम के फफूंद से नीबू वर्गीय पौधों में गमोसिस (गोंदाति रोग) होता है, इसे भूरा सड़न, गमोसिस पद सड़न, कौलर रोट, जड़ सड़न, फल सड़न जैसे कई नामों से जाना जाता है. यह रोग महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मैसूर, असम, पंजाब व राजस्थान के कई भागों में पाया जाता है. यदि समय पर रोग की रोकथाम न की जाए तो पौधा मर जाता है.

Similar questions