गणेशोत्सव का वर्णन करते हुए मौसी को पत्र लिखिए
#thecarboy3 asking
Itsveryurgent
Answers
Answer:
पूज्य मासी जी
सादर प्रणाम
मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं आप भी स्वस्थ एवं ठीक-ठाक होंगे । मेरा इस पत्र लिखने का आशय है कि आपको गणेश उत्सव पर जानकारी देना और आपको इस त्यौहार पर हमारा यहां बुलाना । दरअसल हमारे यहां जिस प्रकार गणेश उत्सव मनाया जाता है आपको पता ही होगा । आपको पता है हम पुने शहर से हैं । और मुंबई में रहने के कारण यहां बहुत धूमधाम से गणपति उत्सव मनाया जाता है , हजारों की संख्या में लोग गणेश के विसर्जन के लिए जाते हैं । सैकड़ों की तादाद में लोग पूजा करने आते हैं । हर रोज आरती में सारे मोहल्ले के लोग पंडाल के पास जोड़ते हैं । सभी लोग प्रेमभाव से आरती में सम्मिलित होकर सभी लोग भाई चारे के साथ एक-दूसरे का हाथ बटाकर प्रेम से रहते हैं । बहुत दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव ढेर सारी खुशियां एवं शांति लाता है सबके मन में उमंग और बच्चे तो पहले से ही इनका इंतजार करते हैं सभी लोग बप्पा का बहुत दिनों से इंतजार करते हैं । जब वह आते हैं । तब सभी लोग इनसे खूब प्रेम से रहते हैं लेकिन जब बप्पा जाते हैं तो सभी लोगों के आंखों में आंसू आते हैं और यही दुआ करते हैं कि अगले साल बप्पा जल्दी आएंगे । इसलिए मासी जी आप भी हमारे यहां इस बार गणेश उत्सव पर आइए ।
आपका प्रिय भांजा
अनीस बज्मी
Does You from Dav
Explanation:
first उत्तर is सही