Math, asked by vijaybais1976, 2 days ago

गणित के अभ्यास में प्रयोग की जाने वाली कोई तीन सावधानियाँ लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ गणित के अभ्यास में प्रयोग की जाने वाली कोई तीन सावधानियाँ लिखिए​...

✎...  गणित के अभ्यास कार्य में प्रयोग की जाने वाली 3 सावधानियां इस प्रकार हैं...

  • गणित का अभ्यास कार्य प्रारंभ करते समय यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि विद्यार्थी को गणित के सभी आधारभूत सिद्धांतों, नियमों, सूत्रों एवं समीकरणों उसके संबंधों आदि का भली-भांति ज्ञान हो चुका हों।
  • गणित का अभ्यास कार्य करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि गणित में पढ़ाई जाने वाली जो भी सामग्री हो वह गणित विषय से संबंधित सामग्री होनी चाहिए और गणित में दिखाए जाने वाले सिद्धांतों, सूत्रों और प्रत्यय के आधार पर ही गणित का अभ्यास कार्य को करना चाहिए।
  • गणित का अभ्यास करते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि गणित का अभ्यास कार्य विद्यार्थियों की क्षमता को ध्यान में रखकर कराया जाए, जिससे सामान्य बुद्धि तथा प्रखर वाले विद्यार्थियों को उनकी क्षमता अनुसार प्रश्नों को दिया जा सके। इससे ये लाभ होगा कि सामान्य बुद्धि वाले विद्यार्थी को कठिन प्रश्न मिलने पर उन्हें न हल ना कर पाने की हीनता बोध नहीं होगी और वह अपनी बुद्धि को धीरे-धीरे विकसित कर सकेगा। इसके साथ ना ही प्रखर बुद्धि वाले विद्यार्थियों को अत्यधिक आसान प्रश्न भी नही मिलेंगे जिससे उनकी प्रखर बुद्धि का सही उपयोग हो सके।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions