Hindi, asked by pujasingh79317, 7 months ago

गणित की विभिन्न अवधारणाएँ, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और भाषा को
समेकित अधिगम के जरिये प्रभावकारी ढंग से पढाया जा सकता है
1.गलत
2.सही
3.संभव नहीं है
4.केवल एक अवधारणा में​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

2. सही

स्पष्टीकरण:

गणित की विभिन्न अवधारणाएं, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और भाषा को समेकित अधिगम के जरिए प्रभावकारी ढंग से पढ़ाया जा सकता है, यह कथन बिल्कुल सत्य है, क्योंकि एक समेकित शिक्षा मनोज्ञात्मक, भावनात्मक और संंज्ञात्मक तीनों क्षेत्रों के विकास में सहायक होती है।

समेकित शिक्षा से तात्पर्य उस शिक्षा से है, जहाँ अलग-अलग पाठ्यक्रमों के शिक्षण के साथ कला का संयोजन किया जाता है और फिर उसी के अनुसार शिक्षण प्रदान किया जाता है। एक समेकित शिक्षा विशेष जरूरतों वाले बच्चों के अंदर आनंददायी अधिगम विकसित करने में सहायक होती है। कला समेकित शिक्षा शिक्षण शास्त्र का ही एक उपयोगी उपकरण होती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

समेकित शिक्षा निम्नलिखित में किन क्षेत्रों के विकास में सहायक होती है

https://brainly.in/question/27711534

...........................................................................................................................................

कला समेकित गतिविधियाँ इनमें से किस सिद्धांत पर आधारित हैं?  

• सही उत्तर लिखना  

• पाठ्य पुस्तक से नकल करना  

• अनुभव आधारित अधिगम  

• रटकर याद करना

https://brainly.in/question/27788185

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions