Math, asked by priyankabhartiya890, 1 month ago

गणित शिक्षण में विषयवस्तु को पूर्व ज्ञान से जोड़ना वयों आवश्यक है?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ गणित शिक्षण में विषयवस्तु को पूर्व ज्ञान से जोड़ना क्यों आवश्यक है ?​

✎... गणित शिक्षण में विषय-वस्तु को पूर्व ज्ञान से जोड़ना इसलिए आवश्यक है, ताकि छात्र अपने पाठ्यक्रम के पूर्व ज्ञान के आधार पर अपने अगले शिक्षण कार्य में सीखने के उच्चतम स्तर को कायम रख सके। अनेक तरह के अध्ययनों से पता चला है कि जिस छात्र में विषय पर पूर्व ज्ञान था, उनकी उपलब्धि आश्चर्यजनक रूप से अधिक रही और वह अपने सीखने के उच्चतर स्तर को कायम रख सके। उन में सफल होने की अधिक संभावना बनी। जबकि जो छात्र पूर्व ज्ञान से वंचित थे, उनमें सीखने का स्तर अपेक्षाकृत कमजोर रहा और वह छात्र  सीखने की प्रक्रिया में अधिक सफल नहीं हो पाए। इसलिए गणित शिक्षण में विषय-वस्तु को पूर्व ज्ञान से जोड़ना अति आवश्यक है, ताकि छात्र के पूर्व ज्ञान को छात्र को सिखाने की प्रक्रिया में एक उपकरण के तरह प्रयोग किया जा सके।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions