Hindi, asked by bhavyajha21, 11 months ago

गणपति का विसर्जन किस प्रकार किया जाता है?​

Answers

Answered by karthikeya2967
2

Answer:

लेकिन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणपति विजर्सन (Ganpati Visarjan) की परंपरा सबसे ज्‍यादा प्रचलित है. गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद यानी कि 11वें दिन अनंत चतुर्दशी आती है और इस दिन पूरे धूमधाम से गणपति विसर्जन किया जाता है.

please mark it as brainliest

Answered by bimlarana1981
0

Answer:

गणपति का विसर्जन के दिन कुछ लोग स्वयं अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ जाकर अपने गणपति का विसर्जन करते हैं। सार्वजनिक बड़ी मूर्ति किसी सजी हुई गाड़ी पर रखी जाती है छोटे बच्चे भी उसी गाड़ी पर बैठकर घड़ियाल मंजीरे बजाते हुए ' गणपति बप्पा मोरिया ' के जोर-जोर से नारे लगाने का काम हर्ष और उल्लास के साथ करते हैं ।

गणपति की मूर्तियां के जुलूस में लेज़ियम मचाने वाला और भजन कीर्तन करने वाले का दिन होता है। लोभी घाटी मचाते चलते हैं और गुलाल भी उड़ाया जाता है। जुलूस जब तालाब नदी या समुद्र किनारे पहुंचता है तो वहां, फिर से जोर-जोर से नारे लगाए जाते हैं और गणपति जी का पानी में विसर्जन कर दिया जाता है

Similar questions