Hindi, asked by sonalikavetma2728, 7 months ago

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मित्र को संदेश लिखिए ​

Answers

Answered by vedika5582
10

Answer:

प्रिय मित्र रूप सिंह, सत् श्री अकाल। आशा करता हूं कि तुम सकुशल होगे। आज मैं तुम्हें हमारे स्कूल में मनाये गणतंत्र दिवस के बारे में बताने जा रहा हूं। हमारे स्कूल में 26 जनवरी का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Explanation:

Hope it help's you mark me as brainlist

Answered by itzOPgamer
2
  • Answer

26 जनवरी  2020 को शिमला पब्लिक स्कूल में शिमला में गणतंत्र दिवस बनाया गया था| गणतंत्र दिवस सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ था| गणतंत्र दिवस स्कूल के प्रांगण में बनाया गया था| प्रांगण को चारों तरफ से सजाया हुआ था| गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री श्री नटवज लाल थे| 10 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा झंडा फहराया गया था| सब ने खड़े होकर राष्ट्रिय गान गया|  

        स्कूल में गणतंत्र दिवस बहुत अच्छे से बनाया गया था| स्कूल के छात्रों ने देश भक्ति के गाने गा कर देश के जवानों को याद किया| छात्रों द्वारा देशभक्ति के नाटक प्रस्तुत किए गए| मुख्य अतिथि जी ने देश की आजादी के बारे में भाषण दिया था|

अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य ने परेड के महत्व को बताया था| परेड में तीनों सेना के प्रमुख राष्ट्रीपति को सलामी दी जाती है एवं सेना द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हथियार, प्रक्षेपास्त्र एवं शक्तिशाली टैंकों का प्रदर्शन किया जाता है एवं परेड के माध्यम से सैनिकों की शक्ति और पराक्रम को बताया जाता है|

Similar questions