Math, asked by devianshu738, 5 months ago

गणतंत्र दिवस पर निबंध 100 शब्द​

Answers

Answered by RakeshRajbhar07
1

Step-by-step explanation:

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हर साल सभी जगह बड़ी धूम -धाम से मनाया जाता है। 26 जनवरी सन

1950 को हमारे देश को पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया था और इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। यह भारत का राष्ट्रीय पर्व है, गणतंत्र दिवस के दिन भारतवासि पुरे उत्साह, जोश और सम्मान के साथ मनाता है। राष्ट्रीय पर्व होने के नाते इसे हर धर्म, संप्रदाय और जाती के लोग मानते है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा इंडिया गेट पर शहीद जोती का अभिनंदन करने के साथ ही उनह ेश्रध्द

Answered by jaspreetkaurl0
0

हर साल 26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है कयोकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था । इसे हम सभी राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते है और इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है । भारतीय संसद में भारत के संविधान के लागू होते ही हमारा देश पूरी तरह से लोकतात्रिक गणराज्य बन गया ।

Similar questions