Hindi, asked by anstondsz109, 1 year ago

गणतंत्र दिवस पर वृतांत लेखन

Answers

Answered by Randeepraifancy6789
14

here is your answer hope I'll help u

Attachments:

Anonymous: hi
Randeepraifancy6789: pls mark in brain list yrr
anstondsz109: Thnkz
Randeepraifancy6789: wlcm
Answered by darius60
5

Answer:

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया। शहर भर के स्कूलों में देशभक्ति के गीत सुनाई दिए।

मीनाक्षी पब्लिक स्कूल में आजादी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 66वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारभ विद्यालय के चेयरमैन ने ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान बैंड बाजे की धुन पर परेड निकाली गई। इसके पश्चात छात्रों ने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए 29 राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ।

पटौदी स्थित वेस्ट अकेडमी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा. नरेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे स्कूल से जाने के बाद अपने घर पर भी स्वच्छता बनाए रखे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल रजनी यादव, विक्रम यादव, पूर्व पालिका चेयरमैन ब्रहम प्रकाश यादव, कंवर सिंह यादव, बिजेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, बबली यादव, बालकिशन यादव सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। रेयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 40 में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में इंटरक्लास अंग्रेजी डेक्लेमेशन प्रतियोगिता कराई गई। इसका विषय था 'गणतंत्र दिवस का महत्व'। सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह और आत्मविशवास के साथ विषय के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने सहायक सामग्री का प्रयोग करते हुए स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अंतर को बताया। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अशुरिका तनेजा व स्वास्तिक शर्मा, दूसरे स्थान पर ऋषित गोयल रहे। याशिका, ओमकार उतेकर, मेघना व बिशकार रंजन को भी पुरस्कृत किया गया। इन विजेता विजेताओं को प्राचार्य पीया शर्मा ने बधाई दी।

Explanation:

Mark it as brainlist

Similar questions