Gandagi Mukt Bharat per nibandh
Answers
Answer:
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत “गंदगी मुक्त भारत” अभियान अंतर्गत 13 अगस्त 2020 को ऑनलाइन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है |लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में जिला के श्रेष्ठ प्रतियोगियों को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
जिला समन्वयक/जिला सलाहकार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अनिल प्रसाद, जिला सलाहकार ने बताया कि आनॅलाइन पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता अंतर्गत पेंटिंग की अच्छे रिजोल्यूशन वाले मोबाइल फोन या कैमरा से फोटो खींचकर ई-मेल किया जाना है या व्हाट्सअप किया जाना है। उसी तरह निबंध को कागज पर लिखकर मोबाइल फोन से स्पष्ट फोटों खींच कर भेजा जा सकता है अथवा टाइप करके पी0डी0एफ0 में भेजा जा सकता है। प्रतिभागियों को अपना नाम, पिता का नाम, कक्षा, स्कूल का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर चित्रकला/निबंध पर लिखकर भेजना है। चित्रकला एवं निबंध लेखन में प्रवीण छात्र-छात्राओं के लिए अपना कुशलता दिखाने का यह श्रेष्ठ अवसर है। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 08 अगस्त 2020 से 15 अगस्त 2020 तक “गंदगी मुक्त भारत” अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसका मूल उद्देष्य ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है एवं ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान द्वारा पूरे गाँव को गंदगी मुक्त करना है।