Hindi, asked by sahilsamahu9981, 6 months ago

Gandagi mukt Mera Bharat nibandh in Hindi

Answers

Answered by sameer3454
1

Answer:

I hope this is what you need

Explanation:

मुंगेर, जेएनएन। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 'गंदगी मुक्त भारत अभियान' अंतर्गत 13 अगस्त को ऑनलाइन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में जिला के श्रेष्ठ प्रतियोगियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। चित्रकला या निबंध लेखन में प्रवीण छात्र-छात्राओं के लिए अपना कौशल दिखाने का यह श्रेष्ठ अवसर है। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 08 अगस्त से 15 अगस्त तक 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसका मूल मकसद ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढाना है एवं ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान के जरिये पूरे गांव को गंदगी मुक्त करना है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा संचालित इस साप्ताहिक अभियान की कड़ी में 13 अगस्त को “गंदगी मुक्त मेरा गांव'' विषय पर ऑनलाइन पें¨टग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे। वहीं, ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में कक्षा नौंवी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र भाग लेंगे। ऑनलाइन पें¨टग प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठवीं के छात्र-छात्रा भाग ले सकते हैं, उनका जिला अंतर्गत किसी सरकारी या निजी स्कूल में नामांकन आवश्यक है। इसी प्रकार ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता अंतर्गत 250 से 500 शब्दों में “गंदगी मुक्त मेरा गांव'' विषय पर निबंध लिखकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के ईमेल एवं वाटसऐप नंबर पर भेजा जाना है। इसके लिए प्रतिभागी का जिला अंतर्गत किसी सरकारी या निजी स्कूल के कक्षा नवमीं से बारहवीं तक में नामांकन होना आवश्यक है। 14 अगस्त तक चित्रकला एवं निबंध भेजे जा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त प्रविष्टियों को प्रतियोगिता से बाहर समझा जाएगा। कोविड-19 के मद्देनजर इन प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन रखा गया है। छात्र-छात्राएं अपने घर में सफेद पेपर पर 'गंदगी मुक्त मेरा गांव' विषय पर चित्र बनाएंगे एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा दिए गए ईमेल या वाटसएप नंबर पर भेज देंगे। उसी तरह निबंध लिखकरवाटसएप कर देंगे। चित्रकला एवं निबंध भेजने को लेकर वाटसएप नंबर- 7004534548 जारी किया गया है।

Answered by Anonymous
1

Answer:

Gandagi Mukt Bharat ( GMB ) is the national level campaign. This campaign is recently inicited by the Indian Government. The main aim of this campaign is to clean all cities and regions of rural and urban areas.

Gandagi Mukt Bharat ( GMB ) is also a kind of awareness to the people of proper sanitation and hygiene. The use of plastics shouldn't be done anymore as it is non-biodegradable. It does not break down and mix into soil.

The campaign is to aware people to keep clean the place where they live. The road, street, and surroundings also must clean. The government pays peoples to clean roads and streets. People should call the sweeper and get it clean at the spot, they should not ignore for others.

Explanation:

❣HOPE YOU GET THE ANSWER

MARK ME BRAINLIEST ❣

❣5 thanks=follow❣

Similar questions