Hindi, asked by amitkapoor2111, 9 months ago

gandagi mukt mera shehar paragraph in hindi​

Answers

Answered by isha012
0

Answer:

This is your answer...

..

Attachments:
Answered by 1805060449
1

Answer:

गंदगी को साफ करने का यह अर्थ नहीं कि हम केवल अपने आस पास की जगह को साफ रखे| इसका अर्थ यह भी है की हम अपने मन को स्वच्छ रखे| अगर हमारा मन स्वच्छ रहेगा तो देश भी साथ - साथ स्वच्छ रहेगा| क्योंकि एक साफ मन कभी गंदगी फैलाने का सोच ही नहीं सकता चाहे वह गंदगी साफ सफाई वाली हो या चाहे वह गंदगी एक दूसरे के प्रति हो|

मेरा गांव देखा जाए तो कुछ साल पहले गंदगी मुक्त नहीं था| लेकिन इसमें गांव की भी कोई गलती नहीं है क्योंकि उन्हें यह समझाने वाला भी कोई नहीं था कि गंदगी के दुश परिणाम क्या हो सकते है| गंदगी को देखा जाए तो वह लकड़ी में लगे उस दीमक की तरह है जो लकड़ी को पल पल बर्बाद कर रहा है| ठीक उसी प्रकार गंदगी मेरे गांव को तबाह कर रही थी| लेकिन जब कोई समझदार किसी के बीच आता है तो वह अपनी समझदारी सब के बीच फैलने लगता है| ठीक उसी प्रकार हमारे गांव के मुखिया ने यह इस बात की अहमियत समझी| और पूरे गांव को समझाए कि गंदगी को हटाना एक मात्र उपाय है जिससे हम पूरे गांव को विकसित कर सकते है| लोगो को समझना आसान नहीं होता है लेकिन नामुमकिन भी नहीं होता है| लोगो ने सफाई की अहमियत समझी और गंदगी को अपने गांव से बाहर निकालने का प्रण लिया|

गांव को साफ तो करने का प्रण ले लिया था लेकिन पूरा गांव काबर से जायदा कुछ नहीं लग रहा था| जहां देखो वहां पान की पीक परी मिलेगी| अगर वह नह मिले तो गोबर तो संभतः मिल ही जाएगा| कुआ का नज़ारा तो और दर्शनीय था| हर जगह सिर्फ कीचड़| मानो आपको कुएं के पास जाना हो तो एक भयानक दलदल पार करके जाना होगा| सबसे बुरा वक्त तो तब था जब आप खेत में चले जाओ| लोग चाहे जितने भी विकसित क्यों ना हो जाए पर वह घर के सौचलाए को छोड़ खेत में जाना ही पसंद करते है|

इसको साफ करने के लिए पूरे गांव को खूब मेहनत करनी पड़ी| सारी सर्के साफ की गई| अब पीक कहीं जाके काम हुई| बैल और बकरियों को लगाम दी गई| कुएं को पहले साफ किया गया फिर कीचड़ हटाई गई फिर कुएं के पास जाने वाली जगह पर नई मिट्टी दाली गई| और आखरी और सबसे मुश्किल काम लोगो को खेतो में सौच करने से रोकना| लगता है इसकी भनक मुखिया को पहले ही लग गई थी कि लोग यह काम करना नहीं रोकेंगे| इसलिए उन्होंने इस काम के प्रति दंड रख दिया|

बहुत मेहनत के बाद आज मेरा गांव साफ है| गंदगी मुक्त है| और विकास की तरफ अग्रसर है|

Explanation:

THANK YOU

Similar questions