Hindi, asked by Mamtarastogi9727, 7 months ago

Gandagi mukth bharath essay in hindhi below 100 words

Answers

Answered by poojaraju811gmailcom
1

Answer:

---- गंदगी मुक्त भारत---

हमारे देश में हर जगह हर गली मोहल्ले में कई प्रकार की गंदगी है जैसे घरों का पानी बार गलियों में आ जाता है उसके कारण भी गंदगी फैलती है लोग अपने घर का कूड़ा करकट डस्टबिन में डालने की बजाय गली में या सड़क पर फेंक देते हैं जिसके कारण आने जाने लोग आने जाने वाले लोगों को भी नुकसान पहुंचता है और मच्छर उत्पन्न होते हैं और आने जाने वालों को गंदी बदबू का सामना करना पड़ता है इसीलिए हमें सदा ध्यान रखना चाहिए कि अपना कूड़ा करकट डस्टबिन में ही डालें यदि हम ऐसा नहीं करते और कूड़ा करकट गलीया सड़क में फेंक देते हैं इससे मक्खी मच्छर उत्पन्न होंगे जिससे बहुत सी बीमारियां फैलती हैं इसलिए हमें सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए अपने घर की सफाई के साथ-साथ अपने आसपास की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए हमें अपने आप की भी सफाई का ध्यान रखना चाहिए इसी से हमारा भारत गंदगी मुक्त भारत बन सकता है........I hope Hlp mile Aapko...

Similar questions