Gandgi mukt mera bharat par samvad do baccho ke bich main batchit
plz answer jaldi dena mujhe bhut urgent ha isliye bol rahi hu
Answers
सीता: सीता कविता को बताते हुए कहती है कि मेरे मोहल्ले के लोग बहुत ही सफाई पसंद लोग हैं जो कूड़ा इधर उधर ना फेंककर कूड़ेदान में डालते हैं।
कविता: हां! पर मेरे मोहल्ले में पहले ऐसा नहीं था पहले वह लोग बहुत गंदगी रखते थे।परंतु नेताजी के स्वच्छता अभियान चलाने के बाद से सब लोगों ने सफाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया। अब हमारे मोहल्ले में भी बहुत सफाई रहती है।
सीता: सफाई से ही हमारा जीवन स्वस्थ रहता है हम सबको अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए।
कविता: सफाई रखने से हम लोग बीमार भी नहीं पड़ते हैं।
सीता: जब से नेता जी ने स्वच्छता अभियान चलाया है तब से हमारे देशवासी सफाई को लेकर जागरूक हैं। कुछ लोग जो स्वच्छता अभियान का पालन नहीं करते हैं उनकी वजह से ही हमारे देश गंदा रहता है।
कविता: अपने आसपास सफाई रखकर ही हम खुद को स्वस्थ अपने मोहल्ले और देश को सुंदर बना सकते हैं।