gandhi ji ki himsa poem in hindi
Answers
Answer:
test and make me brainliest i will block in. fxlt=$ ugctx
Poem on Gandhiji in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन इकट्ठा की गई महात्मा गांधी पर कविता का संग्रह दिया गया हैं. यह Gandhi Ji Par Kavita हमारे लोकप्रिय कवियों दुवारा लिखी गई हैं. महत्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. हर साल 2 अक्टूबर को भारत में गाँधी जयंती को एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता हैं.
महात्मा गाँधी को हमलोग बापू के नाम से भी जानते हैं. यह सत्य और अहिंसा के पुजारी थे और उन्होंने हर संकट में सच्चाई का साथ दिया हैं. अहिंसा का पालन किया हैं. और दूसरों को भी इसे पालन करने के लिए प्रेरित किया.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं. भारत में गाँधी जयंती को राष्ट्रीय अवकास होता हैं. इस दिन सभी स्कूल, कालेज और ऑफिस बंद रहता हैं. भारत के तीन राष्ट्रीय पर्व में 2 अक्तूबर गाँधी जयंती भी शामिल हैं.