Gandhi ji na karkasar na ghur samjavo
Answers
Answer:
बचपन में गांधीजी से हुई थी ये गलतियां, इन्हीं से सीख लेकर वे यूं बन गए महात्मा
15 Sep, 2019 03:09 IST
महात्मा गांधी से हुई थी ये गलतियां 
महात्मा गांधी का नाम जब भी हम लेते हैं तो हमारी आंखों के सामने उनकी जो तस्वीर आती है वह बेहद खास होती है। उनका व्यक्तित्व ही अनुकरणीय है जो सबको आकर्षित भी करता है।
हम अपने बच्चों से भी कहते हैं कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह बनें, उनकी तरह ऊंचाइयों को छुए, सबके लिए आदर्श बनें, पर ये सारी बातें बताते हुए हमें यह भी जानना चाहिए कि गांधीजी से भी कभी गलतियां हुई थी।
जी हां, बचपन में गांधीजी से भी कई गलतियां हुई, जैसे आम बच्चों से होती है, पर उनकी खास बात यह थी कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा, उन्हें त्यागा और कभी नहीं दोहराया।
बस इन्हीं बातों ने उन्हें महात्मा बना दिया। तो आइये जानते हैं कि कब और कैसे हुई गांधीजी से गलतियां, जो बाद में बन गई सबसे बड़ी सीख ...
तो दोस्तों हम जानते ही हैं कि गांधी जी के व्यक्तित्व की सबसे महत्वपूर्ण बात थी उनके सत्य के प्रति आग्रह यानी की सत्य के प्रति तन, मन और वाणी के साथ निष्ठा और उसे जीवन में उतारना। दरअसल इसी सत्य ने गांधी जी के भीतर जब आकार लेना शुरू किया तो, उन्हें महात्मा बना दिया।