Gandhiji swachata patra lekhan
Answers
Answer:
आदरणीय बापू जी
प्रणाम जय हिंद ,
मेरा ना राम है | मैं आपको अपनी जीवन का आदर्श व्यक्ति मानता हूँ | आप अपने जीवन में बनाए हुए नियमों के हिसाब से चलते थे | मैंने भी आप से बहुत कुछ सिखा है | हमें हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए | हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए | हमारा वातावरण जितना स्वच्छता से भरा होगा उनता ही हमारा जीवन सरल और अच्छा होगा | स्वच्छता से ही हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है | हम कभी भी बीमार नहीं होते | आपने
हम भारतीय आपके आदर्शों पर पूरी तरह चल नहीं पा रहे है | मैं अपने देश में चारों तरफ गंदगी देखता हूँ तो मुझे दुख होता है, और अफसोस होता है कि आप स्वच्छता से रहने का जो संदेश देकर गये थे उसे हमने पूरी तरह भुला दिया। हमने अपने देश को बुरी तरह गंदा कर रखा है। स्वच्छ तन होगा, स्वच्छ वातावरण होगा, तो स्वच्छ मन होगा। यही आपका भी संदेश था। मैं आपसे वादा करता हूँ हम सब मिलकर स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे | हमारा देश एक दिन स्वच्छ बनेगा |
राम
जय हिंद |