Ganesh Chaturthi In Hindi Essay
Answers
Explanation:
भारत त्यौहारों का देश हैं जहां होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस आदि सभी त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाए जाते हैं। सभी त्यौहारों को अलग अलग तरीके से मनाया जाता है और हर त्यौहार का अपना एक विशेष महत्त्व भी होता है। हिंदू धर्म में मनाया जानें वाला एक त्यौहार गणेश चतुर्थी भी है। Ganesh Chaturthi का त्यौहार श्री गणेश भगवान के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का त्यौहार 11 दिन का होता और इसे पूरे भारत में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस पेज के माध्यम से आप गणेश चतुर्थी पर निबंध हिंदी में पढ़ सकते हैं। इस निबंध से आप गणेश चतुर्थी कब, कैसे और क्यों मनाई जाती है और गणेश चतुर्थी का महत्त्व के बारे में जान सकते हैं। छात्र इस निंबध का प्रयोग अपने स्कूल, कॉलेज में भी कर सकते हैं।
गणेश भगवान के जन्मदिन के रूप में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। एक बार भगवान शिव ने गुस्से में अपने पुत्र गणेश का सर काट दिया था। लेकिन फिर एक हाथी का सर उनके धड़ से जोड़ दिया गया था। इस तरह से गणेश भगवान ने अपना जीवन दोबारा पाया। इस दिन को ही गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। अन्नत चतुर्दशी के दिन यानि 11वें दिन गणेश विसर्जन के साथ गणेश भगवान को विदा कर दिया जाता है और अगले बरस जल्दी आने की कामना की जाती है।
Hope this helps you and mark me as a brainliest
Answer:
if you like my answer give brainliest
please translate it into hindi because i dont know hindi
Explanation:
Ganesh Chaturthi is a festival of lord Ganesha ' The son of lord shiv and parvati ' this festival is also known as ganeshutsav or ganesh puja . it lasts for ten days . it is mainly celebrated in maharastra and andra pradesh . people add more than 10,000 bhavya pandals for lord ganesha . tis festival of elephant headed god born onthis festival which is cellebrated on august - september month . the people enjoy these 10 days very much is is somewhere like durga puja, as the people of west bengal enjoys this festival. on first day people bring the idle of the god . All 8 days peoples with their family worship lorde ganesha and make sweets . and on the last day of the festive with many joy they put the idle in water known as visarjana .