Hindi, asked by suganya78, 1 year ago

Ganga Gaye gangadas Jamuna Gaye Jamuna Das muhavare meaning​

Answers

Answered by shishir303
112

गंगा गये तो गंगादास, जमुना गये तो जमुनादास

इस मुहावरे के का अर्थ है ‘अपने स्वार्थ के लिये परिस्थितयों के अनुसार बदल जाना’

ये मुहावरा उन लोगों के लिये प्रयुक्त होता जिनका कोई स्थिर चरित्र या स्वभाव नही होता। ये सिद्धांतविहीन और अवसरवादी लोगों के संदर्भ में प्रयुक्त होता है। ऐसे लोग जहाँ अपना फायदा देखते है, वहीं के गुण गाने लगते हैं।

वाक्य प्रयोग-1 — आज की राजनीति में नेता लोगों का कोई सिद्धांत या चरित्र नही है, इन अवसरवादी नेता लोगों के लिये ‘गंगा गये तो गंगादास, जमुना गये तो जमुनादास’ कहावत चरितार्थ होती है।

वाक्य प्रयोग-2 — रमन पर तुम जरा भी भरोसा न करना। वो बिल्कुल ‘गंगा गये तो गंगादास और जमुना गये तो जमुनादास’ की तरह है।

Answered by Priatouri
14

परिस्थिति के अनुसार बदलना |

Explanation:

  • हिंदी भाषा में कुछ ऐसे वाक्यांश जो किसी साधारण अर्थ छोड़ कर एक विशेष अर्थ की और इशारा करते हैं मुहावरे कहलाते हैं।
  • हिंदी भाषा में, इन मुहावरों का उपयोग भाषा में चार चाँद लगा देता है।
  • वाक्य में मुहावरे के उपयोग से एक रोचकता आती है।
  • मुहावरों का प्रयोग सामान्यतः किसी स्थिति पर कटाक्ष कसने या अपना विचार प्रकट करने के लिए किया जाता है।

और अधिक जानें:

अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग  

https://brainly.in/question/6721683  

गंगा गए तो गंगादास जमुना गए तो

Similar questions