Hindi, asked by bindusingh05, 1 year ago

Ganga Mein Shradha Arpan Karen gandagi Nahin per Aise​

Answers

Answered by coolthakursaini36
1

गंगा में श्राद्ध अर्पण करना चाहिए गंदगी नहीं

प्रस्तावना-> हिंदू समाज में जब किसी की मृत्यु होती है उसके बाद उसे जला दिया जाता है। उसकी शेष बची हड्डियों को तथा मृतक के लिए तर्पण किए गए श्राद्ध को गंगा नदी में प्रवाहित करना पवित्र माना जाता है। हिंदू लोग गंगा नदी को पवित्र मानते हैं तथा इसे देवी मां का दर्जा दिया गया है।

गंगा नदी में बढ़ता प्रदूषण-> असंख्य लोग इस नदी में अपने मृतकों की हस्तियां तथा श्राद्ध तर्पण क्रिया करने के बाद गंगा में प्रवाहित करते हैं तथा साथ ही मृतक के बचे कपड़े सामान आदि को भी नदी में प्रवाहित कर देते हैं। जो लोग नदी में स्नान करते हुए भी अपने अंग वस्त्रों को नदी में प्रवाहित कर देते हैं जिस कारण नदी में गंदगी फैल रही है। प्रति साल नदी का जलस्तर कम होता जा रहा है।एक समय था जब गंगा का पानी सबसे पवित्र होता था लेकिन आज इसका पानी भी प्रदूषित हो चुका है। गंगा नदी को साफ सुथरा रखना जरूरी है यह जीवनदायिनी है तथा धार्मिक दृष्टि से भी इसका बहुत महत्व है।

गंगा की सफाई-> भारत सरकार द्वारा गंगा नदी की सफाई का अभियान चलाया गया है। गंगा को साफ रखना हर भारतीयों की नैतिक जिम्मेदारी है।अब गंगा में अस्थियों, फूलों तथा श्राद्ध तर्पण के अलावा और कुछ नहीं डाल सकते हैं इसके लिए सख्त नियम बनाए गए हैं।

उपसंहार-> गंगा नदी जीवनदायिनी है धार्मिक दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है। अतः इसको साफ रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य है।

Similar questions