Ganga- yamuna me kaun sa samas hai
Answers
Answered by
8
द्वन्द समास |
Explanation:
समास विग्रह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे एक समस्त पद का विग्रह किया जाता है ।
जिस समास के समस्त-पद के दोनों पद प्रधान और समास विग्रह करते समय 'अथवा', 'या', 'और' आदि का उपयोग किया जाता हो को द्वन्द्व समास के नाम से जानते हैं।
द्वन्द्व समास के कुछ और उदहारण इस प्रकार हैं:
- आयात-निर्यात = आयात और निर्यात
- रात-दिन = रात और दिन
- भाई-बहन = भाई और बहन
- देश-विदेश = देश और विदेश
- गंगा- यमुना = गंगा और यमुना
और अधिक जानें:
मुहावरों के कुछ उदाहरण
brainly.in/question/8042449
Similar questions