Math, asked by ramsingarpal75, 11 months ago

Ganpati Utsav essay in Hindi​

Answers

Answered by tiwaripratima002
0

Step-by-step explanation:

गणेश चतुर्थी एक 11 दिनों का लंबा हिन्दू उत्सव है जो चतुर्थी के दिन घर या मंदिर में मूर्ति स्थापना से शुरु होता है तथा गणेश विसर्जन के साथ अनन्त चतुर्दशी पर खत्म होता है। भक्त भगवान गणेश से प्रार्थना करते है, खासतौर से मोदक चढ़ाते है, भक्ति गीत गाते है, मंत्रोंच्चारण करते है, आरती करने के साथ ही उनसे बुद्धि और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते है। इसे समुदाय या मंदिर या पंडालों में लोगों के समूह द्वारा, परिवार या अकेले मनाया जाता है।

Answered by Krishna0007
0

गणेश चतुर्थी भारत के सभी बड़े त्यौहारों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी का त्यौहार मुख्य रूप से हिंदूओं का त्यौहार है लेकिन अब सभी धर्म के लोग इस त्यौहार को बड़ी ही धूमधान से मनाते हैं। गणेश चतुर्थी की तैयारियां कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी जातीं हैं। गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणेश जी मूर्ति को सजाकर व नाचते-गाते हुए अपने घरों और मंदिरों में लेकर आते हैं और स्थापित करते हैं। लोग अपने घरों और मंदिरों की साफ-सफाई करते हैं और सजाते है। गणेश चतुर्थी से लेकर अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा की जाती, भक्ति गीत गाए जाते हैं, मोदक का प्रसाद चढ़ाया जाता है, अलग अलग तरह के पकवान बनते हैं, मंदिरों में भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।

गणेश चतुर्थी का त्यौहार अगस्त और सितंबर के महीनें में मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस त्यौहार का आयोजन भाद्र के महीनें में किया जाता है। गणेश उत्सव के 10 दिन पूरे होने के बाद 11वें दिन गणेश विसर्जन की तैयारी भी बड़ी ही धूमधाम से की जाती है। गणेश विर्सजन के लिए एक सुंदर रथ बनाया जाता है और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाता है। जिसके बाद गणेश भगवान की आरती की जाती है और उनकी मूर्ति को रथ में बिठाया जाता है। फिर पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली जाती है। गणेश शोभायात्रा में लोग गुलाल उड़ाते हैं, पटाखे जलाते हैं, गणपत्ति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया के नारे लगाये जाते हैं। आज कल लोग डीजे भी बजाने लगे हैं। अाखिरी में शहर के किसी तालाब, नदी या समुंदर में गणेश भगवान की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है।

Similar questions