Hindi, asked by himanshusinghs7151, 11 months ago

Gantantra Diwas par ho rahi taiyari par do Mitro ka samvad likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
39

गणतंत्र दिवस पर हो रही तैयारी और दो मित्रों का संवाद लिखिए :

मित्र 1 : सोहन , आज स्कूल में बहुत मज़ा आया , आज से स्कूल गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ शुरू हो गई |

मित्र 2 : हाँ , इस बार बहुत धूम-धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है |

मित्र 1 : हाँ , इस बार लगता बहुत मज़ा आएगा |

मित्र 2 : मैंने भी गणतंत्र दिवस की तैयारियों में भाग लूँगा |

मित्र 1 : हाँ , जरुर भाग लेना , बहुत मज़ा आएगा |

मित्र 2 : आज स्कूल के प्रांगण को बहुत अच्छी तरह से सजाया हुआ था |

मित्र 1 : प्रांगण में स्टेज बहुत अच्छे तरीके से सजाया हुआ था |

मित्र 2 : स्टेज में तिरंगे झंडा लहराता हुआ , बहुत अच्छा लग रहा था |

मित्र 1 : कल मैं बहुत-बहुत अच्छे चित्र बनाकर लेकर जाऊंगा |

मित्र 2 : हाँ , मैं भी कल अच्छी-अच्छी कविताएँ लिख कर लेकर जाऊंगा |

मित्र 1 : गणतंत्र दिवस की तैयारियों में सभी छात्र और शिक्षक एक साथ मिलकर काम कर रहे है |

Answered by Aʙʜɪɪ69
8

Explanation:

आदरणीय मुख्य अतिथि, शिक्षक और मेरे सभी प्रिय मित्रों, सबसे पहले, मैं आपको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आज हम 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। यह दिन हम सभी के लिए अपने राष्ट्र का सम्मान करने का दिन है।

Similar questions