English, asked by dppanda9472, 1 month ago

Gaon ke liye bataiye 8 line

Answers

Answered by sachinkumar1812
0

Answer:

गांव

Explanation:

भारत ग्राम्य प्रधान दर्श हैं. यहाँ 80 प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में निवास करती हैं. गांधीजी का कहना था कि भारत गाँवों में बसता हैं. गाँवों में लोग घास की टूटी फूटी कच्ची झोपड़ियों में रहते हैं,

जबकि शहरों में लोग ऊँची अट्टालिकाओं और भव्य प्रसादों में रहते हैं. फिर भी जीवन का वास्तविक आनन्द गाँवों में ही प्राप्त होता हैं शहरों में नहीं.

गाँव के लोग बाहर से अधनंगे, अनाकर्षक और अशिक्षित होते हुए भी ह्रदय से सीधे सच्चे और पवित्र होते हैं. गाँव के लोग ईमानदार और अतिथि सत्कार करने वाके होते हैं.

गाँव का जीवन बाह्य आडम्बर और छल कपट से दूर होता हैं. सादा जीवन और उच्च विचार की झलक गाँवों में ही देखने को मिलती हैं वे कृत्रिम साधनों से दूर रहते हैं.

ग्रामीण लोग रूखा सूखा जो भी मिल जाता हैं खा लेते हैं. वे मोटा और सस्ता कपड़ा पहनते हैं. अतिथि का दिल खोलकर स्वागत करते हैं. प्रातःकाल से संध्या तक खेतों में परिश्रम करते हैं.

वे गाय भैंस का ताजा दूध पीते हैं. और चटनी रोटी खाकर ही संतोष प्राप्त कर लेते हैं. अतः ग्रामों का जीवन सरल शांत और आनन्दमय होता हैं. गाँवों में प्रकृति का शुद्ध रूप देखने को मिलता हैं. गाँवों के छोटे छोटे बाग़ बगीचे और कच्चे लिपे पुते घरों में जो आनन्द मिलता हैं, वह शहरों में उपलब्ध नहीं हैं.

आज गाँवों में जो समस्याएं मुहं उठाए खड़ी हुई हैं, वे भारत जैसे देश के लिए कलंक की बात हैं. अधिकांश ग्रामीण अशिक्षा, भयंकर रोग, दरिद्रता और अन्धविश्वास से ग्रसित हैं. वहां के लोग इसी वातावरण में बड़े होते हैं. भारत की सरकार गाँवों की दशा सुधारने का प्रयास कर रही हैं.

Similar questions