Hindi, asked by aditya00767, 1 year ago

gaon ke Thakur Bari ka varnan Apne shabdo Mein kijiye​

Answers

Answered by bhatiamona
8

गाँव के ठाकुरबाड़ी का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए :

उत्तर : गाँव की पूर्व दिशा में ठाकुर जी का विशाल मंदिर था, जिसे गाँव के लोग ठाकुरबारी यानि देवस्थान कहते थे। लोग ठाकुर जी से पुत्र की मन्नत मांगते, मुक़दमे में जीत, लड़की की शादी किसी अच्छे घर में हो जाए, लड़के को नौकरी मिल जाए आदि मन्नत माँगते थे। मन्नत पूरी होने पर लोग अपनी ख़ुशी से ठाकुरजी को रूपए, ज़ेवर, और अनाज चढ़ाया करते थे। जिसको बहुत अधिक ख़ुशी होती थी वह अपने खेत का छोटा-सा भाग ठाकुरजी के नाम कर देता था और यह एक तरह से प्रथा ही बन गई।

ठाकुरबारी के साधु संत भी हरिहर काका की संपत्ति अपने नाम करवाना चाहते थे | ठाकुरबारी में महंत के लोगों ने काका के साथ बुरा व्यवहार किया।

Answered by akshitlimbani1230
2

Answer:

Hey dude this is your Ans

Explanation:

उत्तर : गाँव की पूर्व दिशा में ठाकुर जी का विशाल मंदिर था, जिसे गाँव के लोग ठाकुरबारी यानि देवस्थान कहते थे। लोग ठाकुर जी से पुत्र की मन्नत मांगते, मुक़दमे में जीत, लड़की की शादी किसी अच्छे घर में हो जाए, लड़के को नौकरी मिल जाए आदि मन्नत माँगते थे।

Similar questions