Hindi, asked by monusingh70008, 2 months ago

। गरीब आदमी का श्मशान नहीं उजाड़ना चाहिए इस कथन को स्पष्ट करो।​

Answers

Answered by mishraratna65
1

Answer:

गरीब आदमी के पास रहने और सिर छुपाने के लिए कोई सहारा नहीं होता l गरीब आदमी के पास कुछ भी तो नहीं होता जिसे अपना कह सके l श्मशान एक ऐसी जगह है जहाँ मरने के बाद उसे जगह जरूर मिलती है l माटी वाली का बूढ़ा मरा और उसे शमशान में जगह मिली चाहि माटीवाले के पास पैसा नहीं था l अब जब टिहरी शहर में पानी भरने लगा तो सबसे पहले पानी शमशान की ओर बढ़ने लगा l माटी वाली को लगा की अब तो उसे वहां भी स्थान नहीं मिल पायेगा इसलिए उसने अपने ये देखे दुख को प्रकट करते हुए कहा है कि 'गरीब आदमी का श्मशान नहीं उजड़ना चाहिए' l

thankyou so much

Similar questions