Hindi, asked by ishaanmishraadv, 19 days ago

गरीबी एक अभिशाप अनुच्छेद​

Answers

Answered by ӋօօղցӀҽҍօօղցӀҽ
2

गरीबी एक ऐसी भयंकर समस्या है जो इंसान की सारी जिंदगी को दुखो और तकलीफो से भर देती है। अच्छा और व्यवस्थित जीवन उन्हें कभी मिलता ही नहीं है। गरीबी बढ़ने का मुख्य कारण है, जनसंख्या वृद्धि। जिस प्रकार जनसंख्या बढ़ रही है, रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं हो रहे है।

hope its help u

गरीबो के बच्चो का कोई ख़ास भविष्य नहीं बन पाता है जिसकी वजह से बच्चे भी अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाते है। देश में इस प्रकार के अमीर और गरीब होने की असमानता को दूर करना अनिवार्य है। देश में इस तरह के असमानता के कारण अमीर लोग अत्यधिक धन कमा रहे है और गरीबो को कुछ नहीं मिल पा रहा है। गरीब लोगो की हालत दयनीय हो गयी है। गरीब माता पिता अपने बेटियों की शादी कम उम्र में कर देते है जिसके कारण वह दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों का सामना करते है। गरीबी एक ऐसी भयंकर समस्या है जो इंसान की सारी जिंदगी को दुखो और तकलीफो से भर देती है। अच्छा और व्यवस्थित जीवन उन्हें कभी मिलता ही नहीं है।

गरीबी बढ़ने का मुख्य कारण है, जनसंख्या वृद्धि। जिस प्रकार जनसंख्या बढ़ रही है, रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं हो रहे है। जिस प्रकार से देश में जनसंख्या बढ़ रहा है, प्रतिस्पर्धा का माहौल पनप रहा है। गरीब लोग अशिक्षित होकर देश के इस माहौल में पीछे चले जा रहे है। गरीबी को जड़ से दूर करने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण करना आवश्यक है।

Similar questions