गरीब एवं झुग्गियों के बच्चों की मदद के लिए बाल दिवस के अवसर पर आपके विद्यालय में मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अधिकाधिक बच्चों के भाग लेने की प्रेरणा देते हुए एक सूचना आलेख तैयार कीजिए। आप दसवीं ‘बी’ के शुभम
Answers
सूचना लेखन
यह सूचना प्रधानाचार्य महोदय के अनुमोदन उपरांत जारी की जा रही |
सभी छात्रों व अध्यापकों को सूचित किया जाता है कि हर साल की तरह इस साल भी विद्यालय में बाल 14नवम्बर को दिवस को मेले का आयोजन हमारे विद्यालय में किया जा रहा है | इस बार का बाल दिवस मेला पहले की अपेक्षा अलग होगा | इस बाल दिवस में गरीब एवं झुग्गियों के बच्चों की मदद के लिए विद्यालय में मेले का आयोजन किया जा रहा है।
अत: सभी छात्रों व अध्यापकों से निवेदन है कि इस बार बाल दिवस के दौरान अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें| अधिकाधिक बच्चों के भाग लेने की प्रेरणा देते है और यह दूसरों के साथ खुशियाँ बाँटने का अच्छा अफसर है|
विद्यालय हेड बॉय,
शुभम,
दसवीं ‘बी’
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14533788
2) सूचना लेखन ?
विषय : विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'अभिनव भारती के लिए छात्रों से स्व-रचित लेख, कविताएँ एवं कहानियाँ आमंत्रित करने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।