Hindi, asked by annu06081996, 10 months ago

गरीबी हटाने के लिए पतेत्र भारत अपनाये
गर मुख्य कदमों पर चर्चा कीजिय​

Answers

Answered by deshdeepak88
0

Answer:

हममें से जो कोई भी भारत को बदलने की ख्‍वाहिश रखता हो, उसे एक सवाल जरूर करना चाहिए. वो ये कि आखिर हम भारतीय गरीब क्यों हैं, जबकि भारत प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध देश माना जाता है? ये एक बेहद तकलीफ देने वाला सवाल है, लेकिन अगर हम आर्थिक स्‍तर पर भारत का ऊपर उठाना चाहते हैं, तो हमें इसकी शुरुआत इन्हीं बुनियादी सवालों से करनी होगी.

दरअसल, ये सवाल सिर्फ एक सवाल न होकर 20वीं और 21वीं सदी के सबसे बड़े रहस्य जैसा भी है. कई ऐसे देश हैं, जो न सिर्फ भारत से आकार में काफी छोटे थे, बल्कि तब हमसे काफी गरीब थे, जैसे दक्षिण कोरिया, चीन, ब्राजील और मेक्सिको. इनमें श्रीलंका और बांग्लादेश भी शामिल हैं, जो आज हमसे काफी आगे निकल चुके हैं, जबकि हम आज भी भूख और गरीबी से लड़ रहे हैं.

Explanation:

I hope this will help you.

Similar questions