गरीबों के लिए स्वयं सहायता समूहों के संगठनों के पीछे मूल विचार क्या हैं? अपने शब्दों में व्याख्या कीजिए।
Answers
Answered by
42
1 ) गरीबो को सगंठित रूप मे कार्य के लिए प्रेरित करना।
2 ) स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना।
3 ) शोषण से बचाना ।
4 ) कर्जदारो को कर्ज - जाल से बचाना।
5 ) महिलाओ को स्वावलंबी बनाना व रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध करवाना ।
2 ) स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना।
3 ) शोषण से बचाना ।
4 ) कर्जदारो को कर्ज - जाल से बचाना।
5 ) महिलाओ को स्वावलंबी बनाना व रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध करवाना ।
Answered by
57
उत्तर :
गरीबों के लिए स्वयं सहायता समूहों के संगठनों के पीछे मूल विचार गरीबों को अपना रोज़गार बनाने का मौका देना है। आत्मनिर्भर गुट कर्जदारों को ऋणाधार की कमी की समस्या से उबारने में मदद करते हैं । उन्हें समय अनुसार विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों के लिए एक यथोचित ब्याज दर पर ऋण मिल जाता है। इसके अतिरिक्त यह गुट ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों को संघबद्ध करने में मदद करते हैं। इससे न केवल महिलाएं स्वावलंबी हो जाती हैं, गुट के नियमित बैठकों के ज़रिए लोगों को एक माध्यम मिलता है जहां वे तरह तरह के सामाजिक विषयों जैसे- स्वास्थ्य ,पोषण और हिंसा इत्यादि में चर्चा कर पाती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Similar questions