Hindi, asked by Akshat1coc, 9 months ago

गरीबों की मदद करने वाली संस्था सहारा को उनके निस्वार्थ कार्यो के लिए बधाई पत्र लिखिए।

❌❌No spam❌❌

❣️Great answer will be marked as brainliest answer ❣️​

Answers

Answered by fukru2
0

Answer:

इसलिए मैं यह कर सकता हूं कि त्रिकोण की जीएनपी सूची के उत्तर के लिए इस पद के लिए जीएनपी सूची के बराबर हैं किसान और सहसंयोजक संबंध के लिए कोण कुछ साल पहले उत्तर कृपया मुझे छोड़ दें बड़ी संख्या बहुत खुश है और मुझे करना है

Answered by sahilgenius777
1

गरीबों के लिए वित्तीय सेवाएं

चुनौती

औपचारिक वित्तीय सेवाओं से दूर रहने की वजह से लाखों भारतीय गरीबी के चक्र में फंसे रह जाते हैं। हालांकि सरकारी कार्यक्रमों ने बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है, लेकिन अब भी बहुत से लोग बचत करने के लिए अपने पास नकद जमा रखते हैं या फिर पशु खरीद लेते हैं। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे भेजने के लिए अनौपचारिक माध्यमों का सहारा लेते हैं और जब मुश्किल पड़ती है तो पैसे के लिए महाजनों का रुख करते हैं। ये अनौपचारिक साधन असुरक्षित हैं, अक्सर असुविधा पैदा करते हैं और महंगे भी साबित होते हैं। सबसे बड़ी समस्या यह कि गंभीर परिस्थितियों में ये बिल्कुल अपर्याप्त साबित होते हैं।

अवसर

भारत डिजिटल वित्तीय समावेशीकरण की इतनी व्यापक प्रणाली लागू करने वाला दुनिया का पहला देश है। डिजिटल वित्तीय सेवाएं भारत के गरीब लोगों के लिए पैसों की बचत, हस्तांतरण और भुगतान का सुरक्षित तरीका उपलब्ध करवाती हैं। नई नीतियां मौजूदा बैंकों की तुलना में ज्यादा डिजिटल सेवाएं देने वाले अलग बैंकों को शुरू करने की अनुमति दे रही हैं और नए राष्ट्रीय पहचान पत्र सब्सिडी व लाभों को सीधे नागरिकों को वितरित करने में मदद कर रहे हैं।

इस बदलाव से सभी भारतीयों को किफायती और ऐसी वित्तीय सेवाओं की जद में लाने के लिए अभूतपूर्व मौका उपलब्ध हुआ है। हमारे कार्यों में डिजिटल बचत, उधार, बीमा और पेंशन जैसी सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के साथ ही ऐसे लेन-देन में फर्जीवाड़े की आशंका कम करने और भारत के गरीबी-विरोधी कार्यक्रमों का प्रभाव बढ़ाने के प्रयास शामिल हैं। जब गरीब परिवारों की इन साधनों तक पहुंच होगी तो वे अपनी बचत और खर्च को ले कर बेहतर योजना बना सकेंगे, गरीबी से बाहर निकलने की उनकी संभावना बढ़ जाएगी और अचानक आए किसी वित्तीय संकट से उबरने की उनकी क्षमता बढ़ सकेगी।

हमारी रणनीति

हम भारत सरकार की ओर से गरीब परिवारों को दिए जाने वाले भुगतानों के डिजिटलीकरण में सहयोग करते हैं और डिजिटल बैंकिंग मॉडलों को बढ़ावा देते हैं। हम वित्तीय समावेशीकरण के डिजिटल साधनों की कमियों की पहचान करने की कोशिश करते हैं और साथ ही निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं के साथ मिल कर गरीब परिवारों की जरूरतों को पूरा करने लायक डिजिटल वित्तीय उत्पादों को तैयार करने में उनकी मदद करते हैं।

Similar questions