Hindi, asked by dhruv856268, 4 months ago


गरीब मेहनती किसानों के जीवन को सुधारने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं, ​

Answers

Answered by rananandu030
0

Answer:

इसके लिए फसलों की कीमत तय करने, उनका विपणन करने और खाद्यान्न खरीद के मामले में नयी नीतियां तैयार की जा रही हैं ताकि कृषि को बाजार के अनुसार बनाया जा सके। सबसे अहम है कि विपणन नीति को सुधारा जाए, अभी तक कृषि उत्पाद में बिचौलिए की भूमिका अहम है जिसको किसी भी प्रकार से खत्म करने या कम करने की आवश्यकता है।

Answered by jyotiyadav42704
0

Answer:

okजीवन सुधारने के उपाय

okजीवन सुधारने के उपायकिसानों की मॉग मुफ्त बिजली और पानी नहीं है, बल्कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए हैं जिसके लिये वे भुगतान करने के लिए तैयार है। पंजाब जैसे राज्यों में, पहली बार में हरित क्रांति से किसानों को बहुत मदद मिली लेकिन कम कीमतों मैं बम्पर फसलों की उपज के कारण उनके काम मैं बधाओ ने आना शुरु कर दिया।

Similar questions