गरीब " शब्द के लिए " भारत महिमा " कविता में प्रयुक्त शब्द ___ है । *
Answers
Answer:
रसखान कृष्ण भक्ति काव्य के सुप्रसिद्ध कवि है। ‘सवैये’ में कृष्ण भक्त रसखान श्री कृष्ण भूमि के प्रति समर्पण का भाव व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यदि मैं मनुष्य रूप में जन्म लूं तो मैं ब्रजक्षेत्र के गोकुल गांव में ग्वालों के बीच जन्म लूं। कवि ने श्री कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को प्रकट किया है ।वे हर अवस्था में अपने ब्रजक्षेत्र और अपने इष्ट को प्राप्त करना चाहते हैं।
उत्तर :-
रसखान के हृदय में श्रीकृष्णा और ब्रजभूमि के प्रति अगाध प्रेम है ।उसे ब्रज क्षेत्र के कण कण में श्री कृष्ण की छवि झलकती हुई दिखाई देती है ।वह सदा उस छवि को अपनी आंखों के सामने ही पाना चाहता है। मानसिक छवियां ऐसा एहसास कराती है मानो वास्तविकता ही सामने मौजूद हो इसलिए कवि पशु, पक्षी और पहाड़ के रूप में भी सानिध्य प्राप्त करना चाहता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।