Science, asked by bhallakunj9597, 1 year ago

गर्भनिरोधन की विभिन्न विधियाँ कौन सी हैं?

Answers

Answered by Anonymous
25
artificial barrier like
Use of condom
Use of medicine
use of copper t method
Answered by nikitasingh79
71

उत्तर :  

गर्भ निरोधक विधियों को अपनाने से गर्भ धारण करने से बचा जा सकता है। इसके लिए कुछ गर्भ निरोधक विधियां निम्न प्रकार से हैं :  

(i) रासायनिक विधि : अनेक प्रकार के रासायनिक पदार्थ मादा निषेचन को रोक सकते हैं । स्त्रियों के द्वारा गर्भ निरोधक गोलियां प्रयोग की जाती है । झाग की गोली , जैली, विभिन्न प्रकार की क्रीमें आदि यह कार्य करती हैं।

(ii) शल्य : पुरुषों में नसबंदी तथा स्त्रियों में भी नसबंदी के द्वारा निषेचन रोका जाता है । पुरुषों की शल्य चिकित्सा में शुक्रवाहिनियों को काटकर बांध दिया जाता है जिसने वृषण में बनने वाले शुक्राणु बाहर नहीं आ पाते। स्त्रियों में अंडवाहिनी को काटकर बांध देते हैं जिससे अंडाशय में अंडे गर्भाशय में नहीं आ पाते।

(iii)भौतिक विधि : विभिन्न भौतिक वीडियो से शुक्राणु को स्त्री के गर्भाशय में जाने से रोक दिया जाता है। लैंगिक संपर्क में निरोध आदि युक्तियों का उपयोग इसी के अंतर्गत आता है । गर्भधारण को रोकने के लिए लूप या कॉपर-टी ( copper-T) को गर्भाशय में लगाया जाता है।

(iv)विभिन्न दवाइयां : गर्भधारण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार की दवाइयों का उपयोग किया जाता है । यह दवाइयां सामान्यत: गोली के रूप में ली जाती हैं।

(v)यांत्रिक अवरोध : इस विधि में शिशन को ढकने वाले कंडोम या योनि में रखने वाली अनेक युक्तियों का उपयोग किया जाता है।

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।

Similar questions