Hindi, asked by jungkook4179, 5 hours ago

गर्म होते हैं तो आग बन जाते हैं और नर्म होते हैं तो मोम से
भी कोमल दिखाई देते हैं। आज जिस बात को बुरा कहते हैं,
कल उसी की प्रशंसा करते हैं - मैं तो तंग आ गई इन लोगों से
वाक्य का अर्थ

Answers

Answered by Divyani027
0

Answer:

अर्थात मनुष्य जब गुस्से में होता है तो आपने मुंह से आग की तरह बोलता है जिससे की सामने वाले व्यक्ति को गुस्सा आ जाए लेकिन जब उसी व्यक्ति से अपने काम करवाने होते है तो इतनी मीठी और नर्म बोली बोलता है की उसके सामने जो व्यक्ति है वो मोम की तरह पिघल जाए और उस पर दया खाकर उसके काम को कर दे। तथा आज जिसको वह बुरा भला बोल देता है उसकी कमियों को बता देता है परंतु अगर उससे कुछ काम करवाना रहता है तो वह उसकी बहुत तारीफ ही करने लगता है ताकि वह व्यक्ति खुशी से उसके काम को कर अर्थात इन सभी पंक्तियों का अर्थ यह है कि आज की जो दुनिया है वह मतलब के लिए सिर्फ जीती है।

Similar questions