Hindi, asked by shabinasayyad, 1 year ago

गर्मी की छुट्टीयों का सदुपयोग हमें किस प्रकार करना चाहिए। 100 शब्दो मे

Answers

Answered by AbsorbingMan
3

गर्मी की छुट्टियां मतलब ढेर सारी मौज और मस्ती। न जल्दी उठने की चिंता न स्कूल/कॉलेज जाने की परवाह। परवाह है तो बस खेल-कूद, मस्ती, दोस्तों और घूमने की। हमेशा यह ख्याल रहता है कि इस समय का सदुपयोग कैसे किया जाए। गर्मी की झुलसती हुई दोपहरी में सभी घर क़े अंदर अपना समय अपनी पसंद क़े मुताबिक बिताना पसंद करते हैं।हमें गर्मी की छुट्टीयों का सदुपयोग कुछ इस प्रकार करना चाही ये :-

पढ़ने के लिए मैंने सुबह और शाम को 2-2 घंटे रखे

सुबह की पढ़ाई करने के बाद अपने दोस्तों के साथ खेलने जाना  

दोपहर को सब दोस्तों का साथ में खाना खाना  

फेर आराम कर शाम को खेलना  

फिर घर आ कर पढ़ाई करना और पसंद का नाटक या कुछ और देख कर  

अगले दिन के प्लान बनाना  

इस के इलावा आप घूमने का प्रोग्राम भी बना सकते है  


Similar questions