Hindi, asked by anilbhati518, 2 months ago

गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग किस प्रकार किया विषय पर विचार व्यक्त कीजिए डायरी लेखन है यह​

Answers

Answered by kumarmanooj78
1

Answer:

kdmskspsmdpmdpdmspma

Answered by pandeydevannshi
3

Answer:

दिनांक 8 जून 2021।

समय रात्रि 10:00 बजे।

मैं पूरे गर्मियों की छुट्टियों में बहुत व्यस्त रहा। कुछ समय तक मैंने ग्रीष्मकालीन अवकाश का गृह कार्य किया। उसके बाद मैंने ब्रेनली नामक ऐप में विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। मैंने उन प्रश्नों का उत्तर दिया, जिनका उत्तर मैं पूरी तरह दे सकता था। और मुझे इस कार्य में बड़ा आनंद आने लगा। ऐसा लगा मानो मैं अपने साथियों के साथ ही बातचीत कर रहा हूं और उनकी समस्याएं हल रहा हूं। यह कार्य बड़ा ही सुखद और आनंददायक था । कुछ दिनों बाद मैंने सोचा कि क्यों ना आप कुछ नया किया जाए। पास के बीज बीज भंडार में गया और दुकानदार से पूछा कि गर्मियों में कौन-कौन से पौधे हम उगा उगा सकते हैं। दुकानदार ने मुझे बताया कि।अमरेन्थस,नवरंग ,कनेर ,सिवोसिया,गेंदा आदि कुछ फूलों के पौधे हैं जिन्हें हम गर्मियों में उगा सकते हैं। लेकिन हमें इन पौधों की बहुत देखभाल करनी पड़ती है। बस फिर क्या था मैं गर्मियों में उगने वाले कुछ पौधों के बीज ले आया। और शुरू कर दिया गमलों में मिट्टी भर ना और फिर मिट्टी भर के उसमें पौधों के बीज बो दिए और पानी डाल दिया। समय-समय पर मैं मिट्टी में पानी का छिड़काव करता रहा। लगभग एक सप्ताह बाद नन्हें पौधे उग आए।मुझे पौधों के उगने का बड़ा इंतजार था। मेरी खुशी का ठिकाना ना रहा। ऐसा लगा पौधे उग आए तो मेरी छुट्टियां सफल हो गई आखिर कुछ तो मैंने ऐसा किया जो प्रकृति के लिए भी अच्छा है और मेरे लिए अच्छा है। अभी मेरे द्वारा लगाए पौधों में फूल नहीं आए हैं किंतु मेरा बगीचा हरा भरा बहुत सुंदर लग रहा है और मैं बहुत खुश हूं।

Explanation:

Please mark me as brainlist..

Similar questions