गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग किस प्रकार किया विषय पर विचार व्यक्त कीजिए कि वह जल्दी आंसर दीजिए it's my humble request answer pls
Answers
Explanation:
गर्मी की छुट्टियां मतलब ढेर सारी मौज और मस्ती। न जल्दी उठने की चिंता न स्कूल/कॉलेज जाने की परवाह। परवाह है तो बस खेल-कूद, मस्ती, दोस्तों और घूमने की। हमेशा यह ख्याल रहता है कि इस समय का सदुपयोग कैसे किया जाए। हम यह जानते हैं कि संसार में सबसे मूल्यवान वस्तु है समय क्योंकि जो समय बीत जाता है उसे वापस नहीं प्राप्त किया जा सकता। प्राणियों के जीवन का समय सीमित है। और उसका एक-एक पल बड़ी तेजी से छीजता जा रहा है। छुट्टियों का महत्व और मूल्य समझें। छुट्टियों में आने वाले समय, लक्ष्य और भविष्य के लिए खुद को और अधिक उर्जा के साथ तैयार करना चाहिए, जिससे आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके। छुट्टियों में पढ़ाई-लिखाई का टेंशन नहीं होता। ऐसे में अपने मन के अंदर झांकने की कोशिश करनी चाहिए। अपनी कमियों और अच्छाइयों को जानने का प्रयास करना चाहिए और अपनी कमियों को दूर करना चाहिए। इस कार्य में स्वयं के अलावा मित्रों, गुरुजनों और परिवारजनों की मदद ले सकते हैं। वैसे भी लोगों की प्रायः यह शिकायत रहती हैं कि क्या करें। काम तो बहुत से करने हैं पर समय नहीं मिलता हैं। बहुत से काम जिन्हें हम बहुत ही महत्व के एवं उपयोगी समझते हैं, करना चाहते हुए भी उन्हें समयाभाव से नहीं कर पाते। समय का मूल्य आँकना बड़ा ही कठिन है। एक क्षण भर के प्रमाद, आलस्य या देरी से हम बहुत बार महान लाभ से वंचित रह जाते हैं।छुट्टियों का उपयोग व्यक्तित्व विकास के लिए किया जा सकता है। अभिभावकों को भी सलाह दी है कि गर्मियों में बच्चों को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करें। छुट्टियों के दौरान बच्चों के खेलकूद, मनोरंजन, खानपान, और समुचित देखभाल, की जरूरत होती है और यदि ऐसा किया जा सका तो छुट्टियां यादगार और मनोरंजन से भरपूर हो सकती हैं।
गर्मियों की छुट्टियों को मनाने के लिए कई प्रकार के तौर तरीके हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग गर्मियों की छुट्टियों में कहीं न कहीं भ्रमण करने के बारे में सोचते हैं।
गर्मियों की छुट्टियों में विद्यार्थी अपने परिवार जनों के साथ पर्यटक स्थलों पर घूमने की योजना बनाते हैं और इस योजना अवधि के जरिए भ्रमण करके गर्मियों की छुट्टियों को और भी अधिक मनोरंजक बनाया जा सकता है। भ्रमण करते दौरान बस या ट्रेन के जरिए की गई यात्रा भी काफी यादगार बन जाती है।
गर्मियों की छुट्टियों में ठंडे स्थानों पर जाना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप शिमला जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का मन बनाते हैं। तो यह गर्मियों की छुट्टियों के लिए काफी रोचक स्थान माना जाता है। यहां की हरियाली मनमोहक है। यहां की प्राकृतिक सौंदर्य हर किसी के मन को लुभाने वाली है।
यहां गर्मियों की छुट्टियों में बताया गया हर पल हमें सदैव स्मरण रहेगा। क्योंकि जब आप शिमला की पहाड़ियों पर पहुंचते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप स्वर्ग में आ गए हैं। चारों तरफ हरियाली, ठंडी-ठंडी हवाएं और प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा हर किसी के लिए एक बेहतरीन यादगार पल बनता है।
कई विद्यार्थी रेल से पहली बार यात्रा करते हैं। तो उनके लिए रेल का सफर भी किसी यात्रा से कम नहीं होता । विद्यार्थियों को सफर में उछल कूद करना काफी पसंद होता है। सफर के दौरान आप अंतरआक्षी या कोई अन्य गेम खेलकर भी अपना समय व्यतीत कर सकते हैं और यात्रा को और अधिक मनोरंजक बना सकते हैं।