गर्मी की छुट्टियों में अपने मित्रों को अपने घर पर आयोजित एक छोटी सी पार्टी का निमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
शहीद नगर,
आगरा
दिनांक: 2-4-2021
प्रिय मित्र रमेश,
सप्रेम नमस्ते
मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूं। बहुत दिन हुए तुम्हारी कोई चिट्ठी नहीं मिली। ऐसा तो नहीं कि तुम्हारी छुट्टियों की खुमारी अभी तक नहीं टूटी। तुमने अपनी छुट्टियां कैसे बिताई यह तो मैं नहीं जानता लेकिन मैं अपनी छुट्टियों के अनुभव को तुम्हें बताना चाहूंगा।
इस बार मैंने अपनी छुट्टियों को मनोरंजन के साथ साथ उपयोगी बनाने का पूरा प्रयास किया।
इस बार मैंने अपनी छुट्टियां साग सब्जी उगाने और उसकी देखभाल में बिताई। हमारे निवास स्थान के पास जमीन का एक छोटा टूकडा खाली पड़ा है। उस जमीन को उपयोगी बनाने की मेरी चिर प्रतिक्षित अभिलाषा थी लेकिन समयाभाव के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था।
जब मेरी गर्मियों की छुट्टियां शुरू हुईं और कोरोना के कारण बाहर घूमने जाने की दूर तक कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही थी तो अपने परिवार और एक कुशल कृषक के सहयोग से मैंने अपनी योजना को कार्यान्वित करना शुरू किया। लगातार 10.15 दिनो की मेहनत रंग लाई और वह उपेक्षित पड़ा खाली जमीन मौसमी सब्जियों के पौधों से लहलहा उठा। अपनी मनपसंद सब्जियां स्वयं उगानाए तोड़ना और फिर उसे खाने का आनंद ही कुछ और होता है। स्वादिष्ट तो लगीं हीं पौष्टिकता और स्वच्छता के मामले में भी उसका कोई जोड़ नहीं। कुल मिलाकर इस बार छुट्टियों में मैंने खूब मजे कियें।
आशा है तुम्हें भी मेरा यह कार्य अवश्य ही अच्छा लगा होगा। चाचाजी एवं चाचीजी को मेरा प्रणाम कहना। शेष मिलने पर।
तुम्हारा मित्र
सोनू