Hindi, asked by shilpajsw, 1 month ago

गर्मी की छुट्टियों में गांव जाना है तो अपने चाचा जी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by naher7190
0

Answer:

रोहिणी,

नई दिल्ली

दिनांकः 2-4-2021

प्रिय मित्र,

सप्रेम नमस्ते

तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुम्हारी छुट्टियां खत्म हो गई हैं और तुम्हारा रूझान अब पढ़ाई की ओर बढ़ने लगा है। मै इस बार गर्मियों की छुट्टियों में तुम्हारे पास नहीं आ सका इसका मुझे बहुत खेद है। इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मैं तुम्हारे पास इसलिए नहींआ सका क्यों कि इसबार मैंने अपनी छुट्टियां अपन दादा दादी के साथ बिताई ।

मेरे दादा दादी गांव में रहतें हैं। मुझे गांव में रहना बहुत अच्छा लगता है। कई सालों बाद गांव जाकरबहुत अच्छा लगा। गांव वातावरण बहुत अच्छा लगता है। गांव में रहकर मैने खूब हरी सब्जियां खाईं और नदी में स्नान किया। मुझे पता है कि तुम्हे भी गांव का वातावरण तुम्हे भी पसंद है। कोशिश करना कि अगली छुटटियां हम साथ ही बिताऐं। अपने परिवार के सभी सदस्यों को मेरा उचित अभिवादन कहना। शेष अगले पत्र में।

तुम्हारा अभिन्न मित्र

क ख ग

Explanation:

plz mark me as brainliest

Similar questions