Hindi, asked by tillquote6137, 1 year ago

गर्मी के मौसम से जल की व्यवस्था करने हेतु अपने पंचायत की मुखिया या नगर पालिका के अधिकार के पास पत्र लिखे

Answers

Answered by hasteerharsh
24


Answers







सेवा में,
अध्यक्ष ,
लखनऊ नगरपालिका परिषद्
दिनांक 19-02-2017

विषय : पानी की समस्या पर नगरपालिका को पत्र

मान्यवर ,

मै आपका ध्यान लखनऊ नगरपालिका परिषद् के अंतर्गत आने वाले मौहल्ले राजाजीपुरम में व्याप्त भीषण जल संकट की और आकृष्ट करना चाहता हूँ। 

महाशय , आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। 

प्रायः एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है। कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नालों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है। 

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ plz mark as brainliest i request u plz ☺☺☺
Similar questions