Hindi, asked by beenabaswal17, 1 month ago

गर्मी किन संयंत्रों से निकलती है​

Answers

Answered by ajitnigade2009
2

जब शरीर लम्बे समय तक सूर्य की किरणों को सीधे झेलती है तो शरीर में पानी की कमी होने लगती है. पसीना और पेशाब के रास्ते शरीर से पानी निकलता है. अगर बाहर से पानी/तरल पदार्थ शरीर के अंदर नहीं जाता तो शरीर का तापमान सामान्य ( 37.5 डिग्री ) से ऊपर की ओर बढ़ने लगता है. इस वजह से बुख़ार जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.

Answered by rinkisinghaas
2

Answer:

जब शरीर लम्बे समय तक सूर्य की किरणों को सीधे झेलती है तो शरीर में पानी की कमी होने लगती है. पसीना और पेशाब के रास्ते शरीर से पानी निकलता है. अगर बाहर से पानी/तरल पदार्थ शरीर के अंदर नहीं जाता तो शरीर का तापमान सामान्य ( 37.5 डिग्री ) से ऊपर की ओर बढ़ने लगता है. इस वजह से बुख़ार जैसी स्थिति पैदा हो सकती है

Explanation:

जब शरीर में एक कोर तापमान से उच्च तापमान निर्दिष्ट होता है तब बुखार होता है और यह पूर्वगामी अध:श्चेतक के पूर्व-ऑप्टिक क्षेत्र की क्रिया के माध्यम से होता है। उदाहरण के लिए, जीवाणु या वायरल संक्रमण की प्रतिक्रिया में शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिस प्रकार थर्मोस्टेट की स्थापना पर तापमान बढ़ जाती है।

Similar questions