Hindi, asked by 000826, 10 months ago

गर्मियों की छुट्टी में कैंप में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र​

Answers

Answered by anshikaverma7
13

Explanation:

l hope it helps you friend thanks

make me brainlist

Attachments:
Answered by aditijaink283
2

Answer:

गर्मियों की छुट्टी में कैंप में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र​ :-

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

__________ (विद्यालय का नाम) विद्यालय,

__________ (शहर)।

दिनांक: __________

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा _______ का छात्र हूं। ग्रीष्मकालीन अवकाश आरम्भ हो गए हैं और इतनी लम्बी अवधि में करने के लिए हमारे पास ज्यादा कुछ नहीं है। अधिक से अधिक कुछ दिन कहीं घूमने चले जाएंगे उसके बाद समय का कोई सदुपयोग नहीं हो पाएगा।

आपसे प्रार्थना है कि इन छुट्टियों में विद्यालय में किसी खेल शिविर का आयोजन किया जाए जिससे अपने स्वास्थ्य के साथ साथ हमारे विद्यालय के खिलाड़ियों का भी उचित अभ्यास हो जाएगा और हमारे विद्यालय के खेल का स्तर भी अच्छा हो जाएगा जिससे आने वाली खेल प्रतियोगिता में हमारा विद्यालय अच्छा प्रदर्शन कर सकेगा।

छात्रों का समय भी एक सकारात्मक कार्य में व्यतीत होगा।

आपसे अनुरोध है कि इस विषय को गम्भीरता पूर्वक लेकर विद्यालय में एक खेल शिविर का आयोजन किया जाए।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

_________ (अपना नाम)

_____ कक्षा

#SPJ3

Similar questions