गर्मियों की छुट्टियों में तुम्हारे स्कुल की ओर से माथेरान के पर्यटन का आयोजन किया गया है, उसमे शामिल होने के लिए अपने पिता जी से अनुमति मॉगते हुए पत्र लिखिए :
Answers
Answered by
3
Answer:
विजय नगर, सेक्टर-12 ( पत्र भेजने का पता)
इंद्रा कॉलोनी,दिल्ली
नवंबर 17, 2021 (पत्र भेजने की दिनांक)
आदरणीय पिताजी,
सादर चरण-स्पर्श!
मैं यहा ठीक हूं ,और आशा करती हूं की आप सब भी सकुशल होंगे। गर्मियों की छुट्टियां पास आ रही है और हमारा स्कूल माथेरान की पर्यटन का आयोजन कर रहा है। मेरे सभी मित्र इस पर्यटन मैं सामिल हो रहे है और मेरी भी इच्छा है कि मैं भी इस पर्यटन मैं सामिल हूं और इसका लाभ उठाऊं। इसलिए मैं आपसे अनुमति मागने के लिए यह पत्र लिख रही हूं।
अतः कृपया अपनी अनुमति प्रदान करे। बड़ो को मेरा प्रणाम कहिएगा।
प्रणाम!
आपकी प्रिय बेटी
क.ख.ग
Similar questions