Hindi, asked by mi2503804, 10 months ago

गर्मियों की शुरूआत होते ही डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की फैलने की संभावना होती है। इनसे बचाव के लिए किन्हीं 5 सुझावों को लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
19

गर्मियों की शुरूआत होते ही डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की फैलने की संभावना होती है।

इनसे बचाव के लिए हमें बहुत सारी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है|

डेंगू से बचाव के उपाय:

  • बारिश के दिनों में फुल शर्ट ही पहनें | पांवों में जूते जरूर पहन कर रखे | शरीर को कहीं से भी खुला ना छोड़ें.
  • घर के आसपास या घर के अंदर पानी को जमा ना होने दें | कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें |
  • मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरों को दूर करें |
  • घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक दवाई का छिड़काव जरूर करें। डाइनिंग टेबल में सजाने के लिए रखे फूलों या फूलों के बर्तन में पानी रोज बदलें |
  • वॉश बेसिन, सिंक, नालियां जहां भी धुलाई-सफाई का काम होता है वे जगहें साफ व सूखी रखें।

चिकनगुनिया से बचाव के उपाय:

  • चिकनगुनिया से बचाव  के लिए हमें अपने आप को मच्छरों के काटने से बचाना चाहिए और शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें चाहिए|
  • खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं  -सफाई बनाएं रखें|
  • मच्छरों को मारने वाली स्प्रे का प्रयोग करनी चाहिए|
  • गमले, बर्तन और घर के चारों तरफ पानी जमा नहीं होने देना चाहिए |
  • घर के आस-पास की नालियों को साफ रखना चाहिए , नालियों में पानी इक्कठा नहीं होने देना चाहिए|
Similar questions