Hindi, asked by Mohdzaid2467, 8 months ago

गर्मियों की शुरूआत होते ही डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की फैलने की संभावना होती है। इनसे बचाव के लिए किन्हीं 5 सुझावों को लिखिए।

Answers

Answered by iralHolland96
5

हल्का भोजन खाएं क्योंकि बॉडी की जीआई प्रणाली भारी भोजन को पचा नहीं सकती है।

बिना धोएं या उबाले पत्तेदार सब्जियां न खाएं, क्योंकि वे राउंड वर्म के अंडों से दूषित हो सकती हैं।

बाहरी स्टॉल पर स्नैक्स खाने से बचें।

इस सीजन में करंट लगने से होने वाली मौतों से सावधान रहें क्योंकि अर्थ न होने पर कूलर में करंट आ सकता है। नंगे पैर नहीं चलें, क्योंकि अधिकांश कीड़े बाहर आ सकते हैं और इंफेक्‍शन का कारण बन सकते हैं।

रुके हुए पानी में न खेलें क्योंकि चूहे का मूत्र मिला पानी लैक्टोसिरोसिस (पीलिया के साथ बुखार) का कारण बन सकता है।

घर या आस-पास के इलाकों में पानी जमा न होने दें। केवल उबला हुआ या सुरक्षित पानी पीएं क्योंकि इस मौसम में दस्त, पीलिया और टाइफाइड की अधिक संभावना रहती है।'

Answered by tomarrajiv180
0

Answer:

Gadho ko mitti se bhar do

cooler ko hafte mai ek din clean karo

full kapde pehno

odomos, allout and other mosquitoes ko marne

wali cream use kare

Similar questions