Hindi, asked by subhamkhawas2010, 1 day ago

गर्मियों के दिन में कैसे बिताई हो लेकर पिताजी को चिट्ठी लिखो

Answers

Answered by Jyotijena123
0

Answer:

रामघाट रोड,

अलीगढ़

दिनांक: 2-4-2021

प्रिय मित्र तुषार,

सप्रेम नमस्ते

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आशा करता हूं कि तुम भी स्वस्थ और सानंद होंगे। इन दिनों तुम बहुत व्यस्त होंगे क्योंकि तुम्हारी कक्षाएं शुरू हो गई है। कुछ कारण वश मेरी कक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हुई है। इस पत्र के माध्यम से मैं तुमसे अपनी छुट्टियों के अनुभव को साझा करना चाहता हूं।

इस वर्ष की मेरी छुट्टियां अत्यंत आंनद पूर्वक व्यतीत हुईं। इस बार छुट्टियों में मैं अपने परिवार सहित कुल्लू मनाली गया था।

परिवार के साथ किसी दर्शनीय स्थल पर समय बिताने का एक अलग ही मजा है। गर्मियों की तपिश से दूर इस बर्फानी पर्वतीय स्थल पर घूमना अत्यंत सुखद रहा।

यहां की प्राकृतिक सुंदरता अत्यंत मनोहारी है। सौभाग्य से जब हम वहां पहुंचे तो वहां का मौसम बहुत सुहावना था।न तो वहां ज्यादा ठंड थी और नहीं गरमी इसलिए हमने घूमने का बहुत लुत्फ उठाया। अगर तुम्हें मौका मिले तो एक बार अवश्य वहां जाना तुम्हें अच्छा लगेगा।

अगले पत्र के साथ मैं वहां की कुछ तस्वीरें भेजूंगा जिससे तुम वहां के प्राकृतिक सुंदरता का जीवंत आंनद उठा सको।

अपनी प्रतिक्रिया अवश्य व्यक्त करना। तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में। चाचा जी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

सलमान

Similar questions