गर्मियों में सर्दियों में जब तुम्हारी लंबी छुट्टी होती है तो तुम्हारा दिन कैसा बीता है अपनी बुआ को एक पोस्टकार्ड पत्र लिखकर बताएं
answer me in short paragraph
Answers
6/12 मणीनाथ
बरेली
19.04.2019
प्रणाम बुआ जी,
हम लोग यहां पर ठीक हैं। आशा करती हूं कि वहां पर भी सब कुशल मंगल होगा। बहुत दिन हो गए आप लोगों के हालचाल नहीं मिले इसलिए मैंने सोचा कि आपके हालचाल लिए जाएं। हम लोगों की गर्मियों की छुट्टिया शुरू हो गई हैं। पहले तो हम लोग सोच रहे थे कि बरेली आकर थोड़ा वक्त आप लोगों के साथ बिताए लेकिन पापा को कुछ जरूरी काम से बाहर जाना पड़ रहा है। इसलिए अभी तो मुलाकात होना संभव नहीं लग रहा। मैंने 9वीं कक्षा में टॉप किया है। छुट्टियों में ही मैंने 10वीं की पढ़ाई शुरू कर दी है। इस बार मेरा बोर्ड है तो अभी से चिंता हो रही है। अगले महीने दीदी की शादी है तब हम लोगों की मुलाकात होगी। अपको और फूफा जी को सादर प्रणाम और अंकुर-अभिषेक को ढेर सारा प्यार।
आपकी भतीजी
प्रेषककर्ता का नाम
Hope u liked my answer
Pls mark me as brainliest
Thanks
अपनी बुआ को एक पोस्टकार्ड पत्र
3 /12 ललिता नगर
भोपाल
18 .07 .2020
चरणस्पर्श बुआ जी,
हम लोग यहां पर ठीक हैं। आशा करती हूं कि वहां पर भी सब कुशल मंगल होगा। बहुत दिन हो गए आप लोगों के हालचाल नहीं मिले इसलिए मैंने सोचा कि आपके हालचाल लिए जाएं। हम लोगों की गर्मियों की छुट्टिया शुरू हो गई हैं। पहले तो हम लोग सोच रहे थे कि बरेली आकर थोड़ा वक्त आप लोगों के साथ बिताए लेकिन पापा को कुछ जरूरी काम से बाहर जाना पड़ रहा है। इसलिए अभी तो मुलाकात होना संभव नहीं लग रहा। मैंने 11 वीं कक्षा में टॉप किया है। छुट्टियों में ही मैंने 12 वीं की पढ़ाई शुरू कर दी है। इस बार मेरा बोर्ड है तो अभी से चिंता हो रही है। अगले महीने भैया की शादी है तब हम लोगों की मुलाकात होगी। अपको और फूफा जी को सादर प्रणाम औरसोना-बेबी को ढेर सारा प्यार।
आपकी भतीजी
अनुरिमा
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
https://brainly.in/question/3872868
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
brainly.in/question/13395795