गर्मियों में विद्यालय में पानी के सोच और शीतल जल की व्यवस्था करने के लिए अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखें
Answers
Answered by
11
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
------------विद्यालय
नई दिल्ली।
दिनांक
विषय: विद्यालय में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु ।
महोदय ,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा 12 की छात्रा हूँ। वर्तमान में हमारे विद्यालय में पेय जल की समस्या से सभी छात्र जूझ रहे हैं। विद्यालय में लगे चार वाटर कूलर ख़राब हो चुके हैं और केवल दो वाटर कूलर काम कर रहे हैं। बच्चे घर से जो पानी लाते हैं, वो दोपहर तक ख़त्म हो जाता है। सभी छात्र विद्यालय के वाटर कूलर से पानी पीते हैं।
अत:, आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमारे विद्यालय में ख़राब पड़े चार वाटर कूलर ठीक कराएँ जाएँ ताकि हम सब को समय पर पीने को पानी मिल सके। इस कार्य के लिए हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नाम ____
कक्षा:_____
अनुक्रमांक सं_____
Similar questions